साल 2020. कहा जा रहा था कि ये साल अलग है. इस साल आईपीएल को भी एक नया चैम्पियनज़रूर मिलेगा. नया चैम्पियन मिलने की आधी संभावना खत्म हो गई है क्योंकि प्लेऑफ मेंनया चैम्पियन बनने की दावेदार दो में से एक टीम बाहर हो गई है. अब सारा दारोमदारसिर्फ दिल्ली कैपिटल्स पर नज़र आ रहा है. देखिए वीडियो.