Bigg Boss के कंटेस्टेंट तो अक्सर विवादों में फंसते ही रहते हैं. देश के सबसेपुराने कॉपीराइट लाइसेंसिंग ऑर्गेनाइजेशन Phonographic Performance Limited (PPL)ने इस रियलिटी शो के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि शो में बगैरइजाजत के दो कॉपीराइटेड गानों का इस्तेमाल हुआ है. PPL ने इसके लिए मेकर्स से 2करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. 03 सितंबर को 'बिग बॉस 19' का 11वां एपिसोडस्ट्रीम हुआ था. इस दौरान वहां दो गानों का इस्तेमाल किया गया. इनमें एक तो'अग्निपथ' में कटरीना कैफ पर फिल्माया गया 'चिकनी चमेली' गाना है. देखें वीडियो.