आईपीएल का 13वां मैच. डेल्ही कैपिटल्स मैच जीतती नज़र आ रही थी लेकिन सैम करन ने हैट-ट्रिक लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को मैच जिता दिया. 16 ओवर के बाद 167 रन का पीछा करते हुए डेल्ही ने 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए थे. इसके बाद आए सैम करन. साथ में लाए पतझड़ का मौसम. और बन गए आईपीएल में सबसे तेज हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज. देखिए वीडियो.