आईपीएल के इस मैच में धोनी, वॉटसन की धमाकेदार बैटिंग ने दिल्ली को रौंदा
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज़ डेल्ही डेयरडेविल्स. आईपीएल का 30वां मैच. यानी ये आईपीएल आधा निपट चुका है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने अपना छठा मैच जीत लिया और पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है.