इमर्जिंग एशिया कप. पाकिस्तान ने जीता. और फ़ाइनल में भारत के हारते ही लोगों नेपाकिस्तान के लिए खेले क्रिकेटर्स की उम्र और अनुभव की बातें शुरू कर दीं. लोगों कोकहना था कि पाकिस्तान ने अपनी ए टीम में बहुत सारे सीनियर्स को भेजा था. जबकिभारतीय टीम एकदम युवा थी. और अब पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने ऐसेआलोचकों को जवाब दिया है. देखें वीडियो.