सरकार Fugitive Economic Offenders Bill लाई. हिंदी में- भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल 2018. इसकी कहानी शुरू हुई 2017 से, जब वित्तमंत्री अरुण जेटली बजट पेश कर रहे थे. बोले कि सरकार आर्थिक अपराधियों से निपटने और उनकी संपत्ति ज़ब्त करने के लिए जल्द ही कानून लाएगी. फिर इस बिल का अध्यादेश लाया गया. 21 अप्रैल 2018 में इसे केंद्रीय कैबिनेट ने पास किया. 19 जुलाई 2018 को लोकसभा ने पास किया और 25 जुलाई को राज्यसभा ने पास किया.