साल 1989-90 के 14 साल बाद पहली बार इंडियन टीम एक दोस्ताना सीरीज़ खेलने 2003-04में पाकिस्तान पहुंची. उस सीरीज़ से पहले इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़खेल रही थी. तभी बोर्ड ने टीम से पूछा कि क्या वो पाकिस्तान दौरा करना चाहेगी? उसकेबाद सौरव गांगुली ने एक टीम मीटिंग बुलाई. पूरी टीम से ये सवाल पूछा. पूरी टीम नेबिना किसी सिक्योरिटी के डर से क्या कहा इस वीडियो में देखिए.