रिटायर्ड ब्रिगेडियर संदीप थापर ने घाटी में इंसर्जेन्सी ऑपरेशन्स के बारे में दी लल्लनटॉप को बताया. साथ ही उन्होंने उन क़दमों के बारे में भी बताया जो भारतीय सेना फेक एनकाउंटर्स को रोकने के लिए उठाती है. ब्रिगेडियर थापर जम्मू कश्मीर के सियाचिन, जो कि इस दुनिया का सबसे ऊंचा बैटलफील्ड है, वहां भारतीय सेना के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. देखिए ये वीडियो.