पाकिस्तान क्रिकेट टीम. सोमवार, 11 सितंबर को भारत ने इन्हें वनडे में बहुत बड़ीहार दी. Asia Cup 2023 के सुपर फ़ोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया.रिज़र्व डे तक खिंचे इस मैच में पाकिस्तान लगातार बैकफ़ुट पर ही रहा. यह वनडे मेंओवरऑल पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी हार थी. और इस हार पर पाकिस्तानी टीम के कोचग्रांट ब्रैडबर्न ने अजब बयान दिया है. ग्रांट ने भारत को शुक्रिया कहा है. पूरामामला जानने के लिए देखें वीडियो.