कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के सुधीर ने इतिहास रच दिया है. सुधीर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है. सुधीर ने 212 किलो का वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स की पैरा पावर लिफ्टिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. नाइजीरिया के क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. क्रिस्टियन ने 197 किलो जबकि यूले ने 192 किलो का वजन उठाया. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के मेडल्स की कुल संख्या 20 तक पहुंच गई है. जबकि गोल्ड मेडलों की संख्या 6 हो गई है. देखें वीडियो.