पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आशंका जताई है कि 2027 वर्ल्ड कप के बादवनडे क्रिकेट का भविष्य काफी खराब हो सकता है. उनका मानना है कि दर्शकों कीदिलचस्पी इसमें कम हो रही है. अश्विन ने कहा कि अभी विराट कोहली और रोहित शर्मा कीवापसी ने इस फॉर्मेट को 'रिलेवेंट' बनाया है, लेकिन वह दोनों रिटायर हो जाएंगे तोइसे कौन फॉलो करेगा. वीडियो में जानिए अश्विन ने और क्या कहा.