पृथ्वी शॉ. एक नाम जो इंडियन क्रिकेट का फ़्यूचर है. क्रिकेट पंडित बताते हैं कि शॉकी बैटिंग में सचिन तेंडुलकर का अक्स दिखता है. इन दावों को समय-समय पर शॉ ने सहीसाबित भी किया है. हालिया समय में उनकी बैटिंग का शानदार नमूना दिखा न्यूज़ीलैंडमें. न्यूज़ीलैंड XI के ख़िलाफ़ शानदार शतकीय पारी आपको ध्यान से देखनी चाहिए. गेंदऔर बल्ले का खूबसूरत तालमेल आंखों में बस जाएगा.