इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड. दूसरा टी 20. ऑकलैंड का मैदान. पहले टी20 में बुरी तरह हार के बाद जनता चाहती थी कि ये वाला तो जीतना ही होगा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया तो लगा कहीं फिर न उड़ा दें. पर रोज-रोज थोड़ी न ऐसा होता है. इस बार न्यूजीलैंड 158 रन ही बना सकी. भारत के सामने 159 रनों का टार्गेट था. माने इस बार 200+ टार्गेट वाला प्रेशर भी नहीं था. तो टीम ने तगड़ी वापसी करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड में जीत का खाता खोल दिया. पर इस जीत के सबसे अहम फैक्टर क्या रहे, आइए हम बताते हैं.