धर्मशाला टेस्ट के पहले दोनों दिन भारत के नाम रहे. टीम इंडिया ने पहले बोलिंग औरफिर बैटिंग में इंग्लैंड को खूब परेशान किया. पहले दिन भारत ने इंग्लैंड को 218 रनपर समेट दिया था. इसके बाद टीम ने बैटिंग में दिन का अंत मजबूत रहते हुए किया. फिरदूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लिश बोलर्स के हाथ कुछ नहीं लगा. रोहित शर्मा औरशुभमन गिल ने पूरा सेशन इंग्लैंड के बोलर्स को कूटते हुए निकाल दिया. और यही देखइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भी इनकी तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाए. देखेंवीडियो.