कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय कैम्पेन का आगाज़ हो गया है. शुक्रवार को भारतीयमहिला क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में पहलेबल्लेबाज़ी के वक्त एक ऐसी घटना घटी. जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ.मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारत ने चौथे ओवर में हीस्मृति मांधना के रूप में एक बड़ा विकेट गंवा दिया. इसके बाद शफाली वर्मा नेविकेटकीपर यास्तिका भाटिया के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसी दौरान पारी केनौवें ओवर में जब शफाली बल्लेबाज़ी कर रही थीं, तभी कप्तान ने ताहिला मैक्ग्रा कोगेंद थमा दी.वो गेंदबाज़ी करने आईं और शफाली वर्मा उन पर बरस पड़ी. उन्होंने ओवर की पहली तीनोंगेंदों को चौकों के लिए पहुंचाया. इसके बाद ओवर की चौथे गेंद पर उन्होंने फिर से दोरन लेकर स्ट्राइक को अपने पास ही रखा. इसके बाद आई वो गेंद जिस पर शैफाली क्रीज़ सेबाहर रहीं, विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ा दीं. लेकिन फिर भी उन्हें आउट नहीं दियागया. देखिए वीडियो.