BCCI. क्या आपने कभी सोचा है कि इस अमीर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कौन चलाता है.हमने सुना होगा कि यह केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, लेकिन जब आप राज्य सरकारके निकायों और पदाधिकारियों को देखते हैं, तो आप देखते हैं कि वे सभी सिर्फ एकपार्टी से नहीं हैं. यानी कई पदों पर बैठे लोग अलग-अलग पार्टियों से हैं, इसलिएबोर्ड चलाने वाली केंद्र सरकार की यह फिलॉसफी ज़ीरो पर आ जाती है. देखिए वीडियो.