त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मैच एंटीगा एंड बारबुडा फ़ाल्कंस से खेला जा रहा था.पहले बैटिंग करते हुए TKR ने 134 रन बनाए. ABF वाले को लगा कि आसानी से इसे चेज़कर लेंगे. लेकिन दसवें ओवर की पहली गेंद पर हसन खान आउट हुए. फिर क्रीज़ पर आए इमादवसीम. पहली गेंद पर उनके पैड्स पर बॉल लगी. TKR की ओर से जोरदार अपील गई जिस लेकिनअंपायर ने ये अपील खारिज़ कर दी. उसके बाद कप्तान कायरन पोलार्ड ने DRS की अपील की.आगे क्या हुआ? जानने के लिए देखें वीडियो.