पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर Iga Swiatek ने इतिहास रच दिया है. विंबलडन 2025 के विमेंस सिंगल्स का खिताब (Wimbledon champion) अपने नाम कर लिया. फाइनल में उन्होंने अमेरिका की Amanda Anisimova को हराया. स्वांतेक ने यह मुकाबला महज 57 मिनट में खत्म कर दिया. वो भी सीधे सेट्स में 6-0, 6-0 की स्कोरलाइन के साथ. 1968 के बाद सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में कोई खिलाड़ी बिना एक भी गेम गंवाए चैंपियन बनी हो. टेनिस की भाषा में इसे 'डबल बैगल' कहा जाता है. देखें वीडियो.