स्मार्ट और इंटरनेट. ये दो शब्द हमारी जिंदगी में अब आम हो चले हैं. लेकिन काम बड़ाखास करते हैं. फिर चाहे स्मार्टफोन हो, स्मार्ट स्पीकर हो, स्मार्ट कार और स्मार्टफ्रिज. इंटरनेट का जिक्र इसलिए क्योंकि इन सभी को स्मार्ट बनाया तो इसी ने ही. कभी‘इडियट बॉक्स’ कहलाने वाला टीवी भी इतना स्मार्ट हो चला है कि आपकी आवाज के एकइशारे पर बहुत कुछ कर देता है. बस आपके बोल मुंह से फूटे नहीं कि गाना चला दो और फटसे ‘डीजे वाले बाबू’ बजना चालू. लेकिन एक स्मार्ट टीवी सिर्फ आपके आदेश पर काम करदे, बस इस पैमाने पर उसे खरीद लेना सही नहीं है. देखें वीडियो.