पाकिस्तान और साउथ अफ़्रीका के बीच World Cup 2023 का लीग मैच खेला गया. इस मैच केदौरान अंपायर के एक फ़ैसले ने ट्विटर पर खूब चर्चा बटोरी. हुआ ये कि कंकशनसब्सिट्यूट बनकर आए उसामा मीर ने रसी वैन डर डुसें को आउट किया. इसके साथ ही उसामाकंकशन सब्सिट्यूट आकर विकेट लेने वाले पहले बोलर बन गए. देखें वीडियो.