कपिल शर्मा एक बार फिर विवादों में हैं. अचानक उनके ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एककई विवादित ट्वीट आने लगे. गालियां भरपूर थीं. एक पत्रकार को खास निशाना बनाया गयाथा. फोन पर खूब गालियां दे रहे थे कपिल शर्मा. मां, बहन की. कपिल ने विकी को फोन करकहा कि विकी की बेटी कपिल के साथ सोना चाहती है और अगर विकी पैसे चाहते हैं तो अपनीबेटी बेच दें. एक बार कपिल की स्त्री विरोधी, अमानवीय कॉमेडी को माफ़ भी कर दियाजाए, तो इस बात को कैसे माफ़ किया जाए कि उन्होंने किसी पुरुष को नीचा दिखाने के लिएउसकी बेटी, मां और बहन के प्रति यौन हिंसा की बातें कहीं.