एशिया कप का चौथा मैच. भारत वर्सेज हॉन्ग कॉन्ग. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 285रन बनाए. लगा ये काफी है हॉन्ग कॉन्ग के लिए. मगर ये लगना एक वक्त बंद हो गया था.जब हॉन्ग कॉन्ग बैटिंग करने उतरी. वजह था एक बल्लेबाज. नाम निजाकत खान. बंदे ने आतेही मारना शुरू कर दिया. भुवनेश्वर हों, खलील हो, शार्दुल हो, चहल हो…सबको मारा. ऐसाखेला कि एक वक्त तो लगा कि गई भैंस पानी में. कुल 92 रन की इनिंग खेली. 115 बॉलोंपर. 12 चौके लगाए और एक छक्का. वीडियो में जानिए क्या है इस बल्लेबाज़ की कहानी.