जब से एचडी कुमारस्वामी का कर्नाटक मुख्यमंत्री बनना तय हुआ है, तब से राधिका सोशलमीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. लोग जैसे उनके नाम पर टूट पड़े हैं. सबको जानना है किराधिका कौन हैं. उनका और कुमारस्वामी का रिश्ता क्या है. कि पहली पत्नी के होते हुएअगर कुमारस्वामी ने राधिका के साथ दूसरी शादी की, तो उन्हें सजा क्यों नहीं हुई. इसखबर की पूरी पड़ताल इस वीडियो में है.