हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग करने वालों, सफल लोगों से क्यों जल रहे हो?
एक दिग्गज़ को सपोर्ट दिखाने के लिए नए कप्तान को ट्रोल करना फिज़ूल है.
Advertisement
हार्दिक वाली मुंबई ने IPL2024 के तीन मैच खेले हैं. इन तीनों मैच के दौरान सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक, हार्दिक खूब ट्रोल हुए. उनको गालियां दी गई. और अब ये गालियां उनकी बीवी के इंस्टाग्राम तक पहुंच गई हैं. लेकिन सवाल यही है कि इसमें हार्दिक की क्या गलती? क्या उनको बड़े मौकों के लिए नहीं जाना चाहिए था? आपको अगर प्रफ़ेशनल लाइफ में ऐसा मौका मिले तो आप नहीं जाओगे?