हरिद्वार में पुलिस काफिले पर दिनदहाड़े हुए एक चौंकाने वाले हमले ने उत्तराखंड कीकानून-व्यवस्था पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना तब हुई जब कुख्यात अपराधी विनयत्यागी को रुड़की जेल से लक्सर फ्लाईओवर के पास एक कोर्ट सुनवाई के लिए ले जाया जारहा था. तभी उस पर गोली चला दी गई. त्यागी पर किसने फायरिंग की? फायरिंग करने वालोंके साथ क्या हुआ? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.