हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया के कप्तान. हार्दिक अपनी कप्तानी में वेस्ट इंडीज़ केखिलाफ़ लगातार दो T20I मैच हार चुके हैं. पहले मैच के बाद उन्हें दूसरे मैच में भीहार मिली. यूं तो इस मैच में कई चीजें गड़बड़ हुईं, लेकिन इस रिज़ल्ट में कहीं नाकहीं हार्दिक की एक बड़ी ग़लती का सबसे बड़ा रोल रहा. देखें वीडियो.