अंताक्षरी खेलते हुए जब भी 'य' अक्षर से कोई गाना गाने की बारी आती, तो ज्यादातरलोग Gangster फिल्म से Ya Ali ही गाते. इस गाने को अपनी आवाज देने वाले Zubeen Gargघर से लेकर क्लब तक जाना-पहचाना नाम बन गए थे. 19 सितंबर को सिंगापुर में अचानकउनका निधन हो गया. वो अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग करने गए थे. जहां एक दुर्घटनाके चलते उनकी मौत हो गई. वो 52 साल के थे. उन्होंने असमिया, हिन्दी और बांग्ला समेतअलग-अलग भाषाओं में हजारों गाने गाए. इससे देशभर में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंगहै. देखें वीडियो.