न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है.Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम पर फ़ैन्स से लेकर दिग्गज तक नाराजगी जाहिर कररहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर Harbhajan Singh का भी रिएक्शन सामनेआया है. भज्जी ने कप्तान या प्लेयर्स की जगह पिच पर नाराजगी जाहिर की है. हरभजन केमुताबिक टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन की असली वजह पिच रही है. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.