गुलबदीन नायब का नाम सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. 25 जून को T20 World Cupमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद से गुलबदीन को लेकर काफीबातें हो रही हैं. मैच के दौरान गुलबदीन की ‘फेक इंजरी’ को लेकर काफी बातें हुईं.उनपर कई मीम्स बने. कई फैन्स ने गुलबदीन का सपोर्ट किया तो कुछ ने उनपर फेक इंजरीका आरोप लगाया. खुद गुलबदीन ने अपनी इंजरी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मौज काटी.हालांकि अफगानी प्लेयर इस वजह से मुश्किल में भी फंस सकते हैं.