दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा कई रंग आपको दिखा रही है. यहां राजनीति है. यहां किस्से हैं. यहां किस्सागो हैं. यहां जमीन पर उतरे कई रंग हैं. संगीत है. साहित्य है. संस्कृति है. सिधपुर पहुंचे हम. तो एक अनोखी दुकान दिखी. लस्सी पिलाने वाली. हमने लस्सी उतार दी आपके लिए. इस रिपोर्ट में