भारत की U-19 विमिंस क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनलमें शफाली वर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. ये भारतका पहला U-19 विमिंस वर्ल्ड कप खिताब है. बता दें कि ICC ने इसी बरस पहली बार इसइवेंट का आयोजन किया था. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और शफाली ने बोलिंग करने काफैसला लिया. भारतीय बोलर्स ने इस फैसले को सही साबित किया. भारत ने इंग्लैंड को 68पर ही ऑलआउट कर दिया. पेसर तितास साधू ने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलतादिलाई. इसके बाद लगातार विकेट्स गिरते रहे. देखिए वीडियो.