पाकिस्तान सुपर लीग में बुधवार, 8 मार्च को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहांक्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को आठ विकेट से हरा दिया. पेशावर के लिए बाबरआज़म की कप्तानी पारी भी काम नहीं आई. उनकी शतकीय पारी पर इंग्लैंड के धुरंधर ओपनरजेसन रॉय की सेंचुरी ने पानी फेर दिया. जिसके बाद बाबर न्यूज़ीलैंड के कॉमेंटेटरसाइमन डूल के निशाने पर आ गए.देखिए वीडियो.