कबड्डी. कुछ लोग कबड्डी के बारे में पहले से जानते होंगे, पर प्रो कब्बडी की वजह सेसब लोग इस खेल को जानने लग गए है. बात हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एकवीडियो की है. जिसमे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कबड्डी के खिलाड़ियों को वॉशरूममें खाना खिला दिया गया. वीडियो देखने के बाद हमने सोचा कि क्यों न आपको इंडियनकबड्डी एसोसिएशन के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी दी जाये. पिछले कुछ दिनों सेएसोसिएशन को गलत तरीके से संभाला जा रहा है. तो आज हम अपने सिली पॉइंट के एपिसोडमें सूरज पांडेय के साथ इस बारे में चर्चा करेंगे.