एक परिवार है, जिसे खाने के लाले पड़े हैं. बेटा एक मशीन की दुकान में नौकरी करताथा. फिर छोड़ दिया. वो अपना कुछ करना चाहता है. इसमें उसकी पत्नी भी साथ है. जब येखबर वो अपने पिता को सुनाता है, तो वो बिस्तर पर खड़े होकर अखबार पटकते हुए तंजनुमाअंदाज़ में कहते हैं- ‘कंपनी खोलेंगे!’. ये फिल्म ‘सुई धागा’ का एक सीन है. फिल्मऐसे संजीदा सीन से भरपूर है. वीडियो में देखिए फिल्म का लल्लनटॉप रिव्यू.