2005 में रिलीज हुई Salman Khan की मल्टी-स्टारर फिल्म No Entry लोगों को आज तक यादहै. जब प्रोड्यूसर Boney Kapoor ने इसका सीक्वल अनाउंस किया, तो लोग एक्साइटेड होगए. मालूम चला कि इस पार्ट को नई स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा. इसके लिए VarunDhawan, Arjun Kapoor और Diljit Dosanjh के नाम फाइनल कर लिए गए थे. अगले कुछ समयमें शूटिंग शुरू होनी थी. मगग उससे कुछ ऐसा हो गया कि ये फिल्म फिर से लटकती नज़र आरही है. खबरों के मुताबिक दिलजीत ने ये पिक्चर छोड़ दी है. अधिक जानने के लिए देखेंवीडियो.