नाइकी. दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स से जुड़ी साजो-सामान बनाने वाली कंपनी. हाल के दिनों तक नाइकी इंडियन क्रिकेट टीम की किट स्पॉन्सर थी. टीम इंडिया नाइकी की डिजाइन की हुई, बनाई हुई जर्सियां पहनती थी. अब ये भूतकाल की बातें हो चुकी हैं. नाइकी ने खुद को टीम इंडिया से अलग कर लिया. इसके बाद BCCI ने MPL स्पोर्ट्स नाम की कंपनी के साथ किट स्पॉन्सरशिप डील की है. देखिए वीडियो.