कैरेबियाई देश हैती में शनिवार 14 अगस्त को आए भयानक भूकंप से बड़ी तबाही मची है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप ने हैती में अब तक करीब1300 लोगों की जान ले ली है. वहीं, घायलों की संख्या 2800 बताई जा रही है. भूकंप सेगिरे मकानों के मलबों से शवों का मिलना जारी है. ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़नेकी आशंका लगाई जा रही है. वीडियो देखिए.