विरेंदर सहवाग. नज़फगढ़ के नवाब. मुल्तान के सुल्तान. गेंदबाजों का दुश्मन. न जानेकिन-किन नामों से सहवाग बुलाए गए. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को भी रोमांचक बनाडाला. टीम इंडिया के महान कप्तान सौरव गांगुली आज भी ये कहते थकते नहीं हैं कि वीरूजैसे कैरेक्टर का खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. सहवाग एकदम अपने ही अंदाज के बल्लेबाजथे. उनका एक ही मंत्र था- मैदान पर जाइए और गेंद को मैदान से बाहर भेज दीजिए. देखिएवीडियो.