कांग्रेस सांसद अरुण यादव ने दावा किया कि बीजेपी की पोल खुल गई है. भाजपा में दलित नेताओं की बेकद्री की पोल खोलना कहा गया. एक दलित नेता को पत्तल में खाना खिलाने को मुद्दा बनाया. जहां सवर्ण नेता थाली में खा रहे हैं. दलित नेता पत्तल पर. थालियां कम दी. इसीलिए ज्यादातर लोग वहां पत्तल में ही खा रहे थे.