चाइना के एक कोर्ट ने चाइनीज स्मार्टफ़ोन कंपनी जियोनी (Gionee) के खिलाफ़ एक फ़ैसला सुनाया है. करीब 2.65 करोड़ फोन में अपने एक ऐप के ज़रिए ट्रोजन हॉर्स मालवेयर (Trojan Horse malware) भेजने के मामले में. कंपनी ने पैसा बनाने के लिए ये काम किया था. लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में उसके खिलाफ फैसला सुनाया है. देखिए वीडियो.