चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी की जोड़ी बदस्तूर जारी है. हालांकि ये चीज़ अगलेसीज़न के बाद बदल भी सकती है. चेन्नई टीम की बात करें तो ये IPL की 10 टीम्स में सेदूसरी सबसे सफल टीम है. इसकी वजह टीम की स्मार्ट सेलेक्शन पॉलिसी और निरंतरता मानीजाती है. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम इस टीम का होम ग्राउंड है और MSD की टीम इसमैदान पर अलग ही कमाल करती रही है.