इस मौसम में सबसे बड़ी टेंशन हैं बढ़ते मच्छर. घर के अंदर हों या बाहर, मच्छर अपना काम जारी रखते हैं. काटने पर खुजली के साथ मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू तक का खतरा. ऐसे में आज बात कुछ ऐसे नुस्खों की जो मच्छर भगाने के लिए सुपर-डुपर उपाय बताए जाते हैं. हम यह भी जानेंगे कि क्या इनका कोई फायदा भी है कि नहीं. देखिए वीडियो.