साल 1999. कप्तान ब्रायन लारा के करियर के सबसे चैलेंजिंग सालों में से एक. बोर्डके साथ विवाद हुआ. लारा की अगुवाई में वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बग़ावत पर उतर आई.बड़ी मुश्किलों के बाद हालात सुधरे और टीम एक हफ्ते की देरी से साउथ अफ्रीका टूर परगई. और वहां मिली 5-0 की करारी हार. दशकों तक क्रिकेट पर राज करने वाली विंडीज़क्रिकेट टीम पहली बार यूं बेइज्जत हुई थी. और इतिहास गवाह है, हर बड़ी बेइज्जती केबाद क़ुर्बानियां ली जाती हैं. देखिए वीडियो.