लल्लनटॉप बैठकी में हमारे मेहमान हैं क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल. यशस्वी ने संघर्ष केदिनों की कहानी से लेकर IPL में धूम मचाने की कहानी सुनाई. WTC फाइनल में भारतीयटीम के ड्रेसिंग रूम में क्या दिखा ये भी बताया. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहितशर्मा, संजू सैमसन, जो बटलर और जो रूट पर भी हुई बात. देखिए पूरा इंटरव्यू.