बाबर आज़म का हाल बुरा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम World Cup 2023 में कुछ खास नहींकर पा रही. और इसी के चलते हर मैच के बाद लोग बाबर की बलि मांग रहे हैं. अभी तक तोऐसी मांग फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ही कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है किपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उनकी ही साइड ले ली है. PCB ने पाकिस्तान के वर्ल्डकप कैंपेन पर एक अजब ही बयान दिया है. देखें वीडियो.