Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्जकी. विराट कोहली ने मैच विनिंग 100 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की हार के बाद सेटीम के फैन्स और देश के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व पेसरऔर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर ने बाबर आजम को भयंकर लताड़ा है(Shoaib Akhtar says Babar Azam has been a fraud). अख्तर ने बाबर को ‘Fraud’ बताडाला है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आजम शुरू से हीफ्रॉड हैं. शोएब अख्तर ने ये बयान “Game On Hai” नाम के एक शो में दिया. देखेंवीडियो.