वनडे वर्ल्ड कप कुछ ही हफ्तों में शुरू होने वाला है. और इससे पहले सारी चर्चाइंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच की हो रही है. इस मैच के इर्द-गिर्द खूब माहौल बनायाजा रहा है. और ऐसा हो भी क्यों ना, ये दोनों टीम्स अब बड़े इवेंट्स में ही तोभिड़ती हैं. और जब इस लेवल का मैच साल में एकाध बार ही हो, साथ में दांव पर भी इतनाकुछ लगा हो तो चर्चा होगी ही. बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान 2023 वनडेवर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी. टीम अपने कैम्पेन की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ़करेगी. और फिर बची हुई टीम्स के खिलाफ़ भी वह खेलेंगे. लेकिन इन तमाम मुकाबलों मेंसारी चर्चा भारत बनाम पाकिस्तान की हो रही है. देखें वीडियो.