पेरिस पैरालंपिक्स के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कमाल कर दिया. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसीइवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. खास बात यह रही कि 22 साल कीअवनि लेखरा ने उन्होंने 249.7 अंक हासिल कर पैरालंपिक्स में रिकॉर्ड बना दिया.इससे पहले अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंगSH1 स्पर्धा के दौरान गोल्ड मेडल जीता था.