प्रयागराज के माघ मेले 2026 से द लल्लनटॉप की ग्राउंड रिपोर्ट देखें. इसमें हमारेरिपोर्टर सिद्धांत मोहन और हेमराज अली ने माघ मेले के दौरान अधिकारियों और स्वामीअविमुक्तेश्वरानंद के बीच हुए विवाद को कवर किया है. माघ मेला एक महीने तक चलनेवाला सालाना धार्मिक मेला है, जिसमें श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम परइकट्ठा होते हैं. विवाद के बारे में जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.