उस्मान ख्वाजा ने प्रेस को दिए 50 मिनट के इमोशनल भाषण में नस्ल, धर्म और अपनेपन केबारे में बात की. उन्होंने बताया कि सालों तक उन्हें जिस तरह से जांचा-परखा गया औरस्टीरियोटाइप किया गया. उसने उनके करियर को आकार दिया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने घोषणाकी कि वह चल रही एशेज सीरीज के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होजाएंगे. ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.